Harish Rawat bharat Jodo Yatra in Dehradun: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत जी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओ के द्वारा किया गया। इस रैली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में निकाला गया। इस रैली में कांग्रेसियों के द्वारा अंकिता हत्याकांड के वीआईपी के नाम को उजागर करने की मांग भी रखी गई।
वीआईपी के नाम को उजागर करने की मांग | Ankita Bhandari Hatyakand
सोमवार को अंकिता हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस के लोग सड़क पर उतरे थे। यह यात्रा देहरादून के हाथीबडकला से निकलकर गाँधी पार्क तक निकाली गई थी। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने कहा की अंकिता के माता पिता ने अंकिता हत्या कांड में एक वीआईपी का नाम भी लिया था। लेकिन सरकार अंकिता हत्या कांड के उस वीआईपी को बचाने की कोशिश कर रही है। साथ ही हरीश रावत जी ने कहा की सरकार को उस वीआईपी के नाम को उजागर करके उस वीआईपी के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए।
इसे भी पढ़े :- Uttarakhand Teacher Vacancy 2024: शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में निकाली 10 हजार पदों पर भर्ती, आयोग को भेजा प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के द्वारा भी वीआईपी के नाम को सबके सामने लाने की मांग करी गई। पूर्व मुख्य मंत्री जी ने उस वीआईपी को लेकर कहा की अगर सरकार वीआईपी के नाम को उजागर नहीं करती। तो माना जाएगा की वह वीआईपी आदमी सत्तापक्ष का है। और सरकार वीआईपी आरोपी को जानबूझ कर बचाने की कोशिश कर रही है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड | Harish Rawat bharat Jodo Yatra in Dehradun
यदि आप को अंकिता भंडारी हत्याकांड के बारे में नहीं पता तो बता दे की। अंकिता उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गंगा-भोगपुर की रहने वाली थी। जो वनंतरा रिज़ॉर्ट में एक रिसेप्शनिस्ट के तोर पर काम करती थी। जिसकी 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। जिसके चार दिन बाद 24 सितंबर, 2022 को पुलिस को अंकिता भंडारी का शव चीला नहर के अंदर से मिला था। इस हत्याकांड की जांच एसआईटी की द्वारा की गई जिसमे लगभग 500 पेज की चार्जशीट तैयार की गई।
इसे भी पढ़े :- Umesh Kumar khadar Mahotsav 2024: उमेश कुमार जी ने खानपुर विधानसभा में करवाए यह बड़े काम, होगी क्षेत्र की बेरोजगारी दूर