हेलो दोस्त उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल दहलाने वाली खबर निकलकर आई है। जहा श्रीराम भजन के दौरान एक व्यक्ति ने एक युवती की हत्या कर दी। इस खबर ने सभी का दिल दहला दिया है। यह बात रविवार 21 जनवरी की है जब ऋषिकेश के मायाकुंड में श्रीराम भजन के समय एक व्यक्ति आपत्तिजनक तरह से नाचने लगा लेकिन जब उसे एक युवती द्वारा रोका गया तो उसकी हत्या कर दी गई।
क्या है पूरी कहानी | Girl Murdered by Pressure Cooker | Uttarakhand Crime News Hindi
बताया जा रहा है की कल सोमवार को मायाकुंड में सकल साहनी की बहन जयकल देवी के घर पर भगवान श्रीराम का भजन चल रहा था। तभी उनका एक पडोसी शिवशंकर साहनी कपडे उत्तरकार नाचने लगा और जब सकल साहनी की 19 साल की बेटी रूपा ने पडोसी शिवशंकर को ऐसा करने से रोका तो उसने युवती के सिर पर प्रेशर कुकर मार दिया।
साथ ही उस आरोपी के परिजनों ने युवती के परिवार वालो के साथ भी मारपीट की। युवती के सिर पर प्रेशर कुकर से वार होने से युवती का सर लहूलुहान हो गया। जिसके बाद उस युवती को ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परन्तु चोट गंभीर होने के कारण युवती की मृत्यु हो गई।
एसएसआई उत्तम रमोला ने कहा की आरोपी शिवशंकर समेत उसके परिवार के सात लोगो के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद अब फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।