Salaar Release Date: हेलो दोस्तों आज हम प्रभास की आने वाली फिल्म सालार के ट्रेलर के बारे में बात करेंगे। सालार एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसका ट्रेलर रिलीस हो गया है जिसका इंतजार लोग कई दिनों से कर रहे थे। यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक है। जिसमे साऊथ के जाने माने सुपर स्टार प्रभास मुख्य किरदार में नजर आयंगें। जो फिल्म इंड्रस्ट्री को बाहुबली, साहू और राधे श्याम जैसी कई बड़ी फिल्मे दे चुके है।
सालार ट्रेलर
सालार के ट्रेलर की शुरुआत 2 बच्चो से होती है। जो पक्के दोस्त होते है। आगे बताया जाता है की यह 1000 साल पहले की कहानी है जब वहां पर कुछ खूंखार डाकूओ का राज था जो मोहमद गजनबी और चंगेज खान से भी ज्यादा खूंखार थे। और फिर वापस से 2 बच्चो की कहानी शुरू होती है जो अब बड़े हो चुके है। जिसमे से एक बच्चा इस फिल्म का हीरो प्रभास बनता है। और उसके दोस्त पर मुसीबत आ जाती है। जिसे बचाने के लिए प्रभास को आना पड़ता है। जिसके बाद इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलते है।
सालार फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी खानसार शहर में तख्तापलट पर आधारित है। इस फिल्म में राजमन्नार अपने बेटे वर्धराज मन्नार को खानसार शहर का अगला उत्तराधिकारी बनाना चाहता हैं। लेकिन राजमन्नार के सलाहकार और मंत्री खानसार और वर्धराज पर हमला करने के लिए रूसी और सर्बियाई सेनाओं का इस्तमाल करके खानसार शहर में तख्तापलट का प्लान बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : Animal Trailer out: ‘एनिमल’ फिल्म के ट्रेलर में रणबीर और बॉबी के लुक को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
लेकिन वर्धराज खानसार से भागने में सफल हो जाता है और अपने बचपन के सबसे अच्छे दोस्त देवा(प्रभास) के पास जाता है। और उससे मदद मांगता है। जिसके बाद देवा(प्रभास) उसकी मदद करने के लिए खानसार शहर में आ जाता है।
डार्क सेंट्रिक थीम पर बनी पहली फिल्म
यह फिल्म डार्क सेंट्रिक थीम पर बनी भारत की पहली फिल्म है। यह एक ऐसी थीम है जिसमे सालार फिल्म के ज्यादा तर हिस्से काले रंग के दिखाई देते है। इस थीम का थोड़ा बहुत इस्तेमाल K.G.F फिल्म में भी हुआ था जिसे दर्शको ने काफी पसंद भी किया था। और आज हर कोई इस थीम का दीवाना है। इस फिल्म की शूटिंग में खदानों को दर्शाया गया है जिस कारण इस फिल्म में डार्क सेंट्रिक थीम सबसे बेस्ट थीम होगी।
सालार कास्ट
इस फिल्म को K.G.F के मेकर्स के द्वारा ही बनाया गया है। जिसके निर्देशक प्रशांत नील है और साथ ही इस फिल्म में प्रभास, श्रुति हासन प्रमुख किरदार में दिखाई देंगे। और इस फिल्म की कहानी संदीप रेड्डी बंदला, चौधरी हनुमान और प्रशांत नील के द्वारा लिखी गई है। और इस फिल्म में आपको कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जिनके नाम नीचे दिए गए है।
- देवा और सालार के रूप में प्रभास
- आध्या के रूप में श्रुति हसन
- राजमन्नार के रूप में जगपति बाबू
- बॉबी सिम्हा
- टीनू आनंद
- ईश्वरी राव
- श्रिया रेड्डी
- रामाचंद्र राजू
- जैकी मिश्रा
- नवीन सिंह
रिलीज़ की तारीख
इस फिल्म की रिलीज की तारीख की बात करे तो पहले कहा जा रहा था। की इस फिल्म को 28 सितंबर को रिलीज किया जायगा। लेकिन बाद में किसी कारण से इस फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया और अब इस फिल्म को 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : एक्टिंग के बादशाह पंकज त्रिपाठी की आ रही है ये शानदार फिल्मे, जाने इन फिल्मो के नाम